How is this identity card in Haryana: Mother is 139 years old, son is 107 years old and daughter is 79 years old.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2023 4:47 pm
Location
Advertisement

हरियाणा में ये कैसे पहचान पत्र : मां की उम्र 139 साल, बेटा 107 साल का और बेटी की उम्र 79 साल

khaskhabar.com : गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 12:40 PM (IST)
हरियाणा में ये कैसे पहचान पत्र : मां की उम्र 139 साल, बेटा 107 साल का और बेटी की उम्र 79 साल
चंडीगढ़। चंडीगढ़। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र में चौंकाने वाली गड़बड़ियां सामने आई हैं। एक पहचान पत्र में मां की उम्र 139 साल, बेटा 107 साल का और बेटी की उम्र 79 साल है। यह मात्र उदाहरण है, कई पहचान पत्रों में इस तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही है। अब लोग इन गलतियों को दुरस्त करवाने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर लगा रहे हैं।


हरियाणा की कांग्रेस नेता पूर्व विधायक एवं मंत्री किरण चौधरी ने इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ सवाल उठाए हैं। कांग्रेस लीडर किरण चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि गठबंधन सरकार के राज में हरियाणा में कुछ भी हो सकता है। परिवार पहचान पत्र के डाटा को ये जनगणना के लिए प्रस्‍तावित करने की बात कह रहे हैं और हालात आपके सामने हैं। 7 साल के बच्‍चे को 77 साल का बना दिया।


ये कहानी एक परिवार की नहीं हरियाणा में न जाने कितने परिवारों की है। लोग इन गलतियों को ठीक करवाने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। जनता पर जबरन थोपे गए पीपीपी से मुक्ति दे गठबंधन सरकार।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement