Houses attacked with petrol bombs after a dispute over applying colours in Jodhpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2025 1:50 am
Location

जोधपुर में रंग लगाने के विवाद के बाद मकानों पर पेट्रोल बम से हमला

khaskhabar.com: रविवार, 16 मार्च 2025 3:44 PM (IST)
जोधपुर में रंग लगाने के विवाद के बाद मकानों पर पेट्रोल बम से हमला
जोधपुर। जोधपुर की सड़कों पर होली की मस्ती कब दहशत में बदल गई, किसी को समझ नहीं आया। ममता नगर की शांत गलियों में अचानक धमाकों की गूंज सुनाई दी। मकानों पर पेट्रोल बम फेंके गए, एक घर में आग लग गई और पूरा इलाका सहम गया। वजह? महज रंग लगाने को लेकर हुआ विवाद।


14 मार्च की आधी रात को जब पूरा शहर गहरी नींद में था, तब कुछ सिरफिरे युवाओं ने शराब की बोतलों को आग का गोला बना दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे एक बम घर के बाहर गिरा और दूसरा आंगन में फटा। शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन जो हुआ, उसने दोस्ती, त्योहार और शरारत—तीनों को शर्मसार कर दिया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया और तीन नाबालिगों को डिटेन किया है। SHO हमीर सिंह के मुताबिक, जिनके बीच विवाद हुआ था, वे पहले दोस्त ही थे। मगर एक छोटी-सी कहासुनी ने उन्हें क्राइम की दुनिया में धकेल दिया।

अब सवाल यह उठता है—क्या त्योहारों पर हमारे जज्बात इस कदर उग्र हो चुके हैं कि रंगों की जगह आग बरसने लगे?

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement