hoshiarpur news : Punjab Government committed to uplift the level of education : OP Soni-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:56 pm
Location
Advertisement

शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध : ओपी सोनी

khaskhabar.com : शनिवार, 12 मई 2018 4:10 PM (IST)
शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध : ओपी सोनी
होशियारपुर। पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा का स्तर उठाने के लिए वचनबद्ध है तथा शिक्षा विभाग में कमियों को जल्द सुधारने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि पंजाब की शिक्षा प्रणाली देश में मोहरी रोल अदा कर सकें। वे समर्पण प्रोजेक्ट के तहत करवाए गए पहले जिला स्तरीय समारोह को संबोधिन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार शिक्षा के मियार को ऊंचा उठाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला होशियारपुर में शुरू किया गया समर्पण प्रोजेक्ट एक प्रशंसनीय प्रयास है तथा पूरे पंजाब में ऐसे प्रयासों की बेहद आवश्यकता है। संयुक्त प्रयासों से ही शिक्षा का स्तर और ऊपर उठाया जा सकता है तथा मौजूदा शिक्षा प्रणाली को समय के स्तर का बनाया जा सकता है। उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से भी समर्पण में योगदान देने की घोषणा करते हुए कहा कि जितना दान जिले में एकत्रित किया जाएगा, उतना ही दान पंजाब सरकार की ओर से दिया जाएगा। उन्होंने समर्पण के लिए पांच लाख रुपए का दान करते हुए खुद भी समर्पण की मैंबरशिप हासिल की।

समारोह दौरान उद्योग तथा वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर तथा जिले के शिक्षा विभाग का यह प्रयास अपने आप में एक निवेकला प्रयास है। उन्होंने कहा कि समर्पण एक नई सोच है, जिस को प्रत्येक व्यक्ति की ओर से अपना कर समाज सेवा में योगदान डाला जा सकता है। इससे पहले डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल ने कहा कि जिले के शिक्षा विभाग की अगुवाई में समर्पण के तहत करीब 17 हजार दानी सज्जनों को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इनकी ओर से एक दिन के एक रुपये के हिसाब से किए दान के चलते करीब 60 लाख रुपए एकत्र हो गए हैं। इस दान से सरकारी स्कूलों में बुनियादी सहूलियतें प्रदान की जाएंगी। समागम में सेठ नरेश अग्रवाल तथा सेठ सतीश अग्रवाल की ओर से दो लाख रुपए भी समर्पण के तहत दान देने की घोषणा की गई।

इस मौके हलका विधायक रजनीश कुमार बब्बी, अरुण कुमार डोगरा, डॉ. राज कुमार, एसएसपी जे.एलनचेलियन, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ज) अनुपम कलेर, यूथ कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरप्रीत सिंह लाली, जिला शिक्षा अफसर सैकंडरी मोहन सिंह लेहल, जिला शिक्षा अफसर (एली.) संजीव कुमार गौतम, उप जिला शिक्षा अफसर धीरज वशिष्ट, स्टेट अवॉर्डी अध्यापक दीपक वशिष्ट, डॉ. अनूप, प्रिंसीपल डी.ए.वी. बीएड कालेज श्याम सुंदर शर्मा के अलावा सुमेश सोनी, नवप्रीत रहल, रमन कपूर सहित भारी संख्या में अध्यापक सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement