Horrific incident in Khurja, Bulandshahr: Young man killed by hitting on head, one seriously injured, third friend missing-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 6:12 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

बुलंदशहर के खुर्जा में खौफनाक वारदात: सिर में प्रहार कर युवक की हत्या, एक गंभीर घायल, तीसरा दोस्त लापता

khaskhabar.com: बुधवार, 23 अप्रैल 2025 2:12 PM (IST)
बुलंदशहर के खुर्जा में खौफनाक वारदात: सिर में प्रहार कर युवक की हत्या, एक गंभीर घायल, तीसरा दोस्त लापता
बुलंदशहर। बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित कालिंदी कुंज में देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सिर पर धारदार प्रहार से एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल मिला। वारदात के बाद तीसरा युवक मौके से गायब है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

घटना मंगलवार रात की है। जानकारी के अनुसार चमन विहार कॉलोनी निवासी अनुज (35), शोभित और उनका तीसरा दोस्त शिवम, क्षेत्र में आयोजित देवी जागरण से वापस लौट रहे थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास तीनों कालिंदी कुंज इलाके में पहुंचे, जहां किसी अज्ञात कारण से झगड़ा हुआ और मामला मारपीट तक जा पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो वहां अनुज लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। सिर पर गहरे घाव थे और खून बह रहा था। पास ही शोभित घायल हालत में बेहोश मिला। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए फील्ड यूनिट को भी बुला लिया गया। मृतक अनुज का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल शोभित को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद से तीसरा युवक शिवम लापता है, जो अनुज और शोभित के साथ ही देवी जागरण से लौटा था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि घटना में शिवम की कोई भूमिका हो सकती है, हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
सीओ खुर्जा का कहना है, "घटना की जांच की जा रही है। एक युवक की मौत हुई है जबकि दूसरा घायल है। तीसरे युवक की तलाश की जा रही है। घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए जा रहे हैं।"
घटना के बाद कालिंदी कुंज और चमन विहार कॉलोनियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अनुज एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और ऐसा कोई विवाद उसे लेकर पहले सामने नहीं आया था। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है—चाहे वह आपसी रंजिश हो, पुराना झगड़ा हो या शराब के नशे में हुई बहस।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement