Home Minister Anil Vij left for Australia for International Geeta Mahotsav-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:52 pm
Location
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए गृहमंत्री अनिल विज

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 5:17 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए गृहमंत्री अनिल विज
अंबाला। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार सुबह अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन से स्टेट चार्टर प्लेन के जरिए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। इसके बाद वे वहां से आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। आस्ट्रेलिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में गृह मंत्री विज हरियाणा सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके अलावा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज सहित 60 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले गृहमंत्री अनिल विज को उनके आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कई समाज सेवियों ने यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
आस्ट्रेलिया में यह रहेगा गृहमंत्री विज का कार्यक्रमः
गृहमंत्री अनिल विज 27 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में भारतीय उच्चायुक्त के साथ मुलाकात करेंगे। वे 28 अप्रैल को कैनबरा स्थित फैडरल पार्लियामेंट में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस दिन, विज कैनबरा के सांसदों एवं अन्य के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद सिडनी जाएंगे जहां पर 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय गीता सेमिनार में वह हिस्सा लेंगे। वह सिडनी में ही गीता महोत्सव के तहत शोभायात्रा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement