Home Guard jawans 3 rifles and 90 bullets missing in Bihar, police engaged in investigation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 11:32 am
Location
Advertisement

बिहार में होमगार्ड जवान की 3 राइफलें और 90 गोलियां गायब, पुलिस जांच में जुटी

khaskhabar.com : बुधवार, 03 मई 2023 3:19 PM (IST)
बिहार में होमगार्ड जवान की 3 राइफलें और 90 गोलियां गायब, पुलिस जांच में जुटी
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले के अलौली अंचल से गृह रक्षक (होमगार्ड) की तीन राइफलें और 90 कारतूस की चोरी हो गई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, अलौली अंचल में गृह रक्षा वाहिनी के पांच जवान प्रतिनियुक्त हैं। बताया जाता है कि मंगलवार की रात सभी पांच गार्ड अपनी राइफलों को स्टैंड में रखकर सोने चले गए। कहा जा रहा है कि दो राइफल स्टैंड में लॉक कर दी गई थी जबकि तीन राइफलें ऐसे ही रखी गई।

रात को तीन राइफलें गायब हो गई। जो दो राइफलें लॉक थी वह चोरों के हाथ नहीं लगी। जब होम गार्ड के जवान सुबह सोकर उठे तब इसकी जानकारी उन्हें लगी।

खगड़िया के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात में उन्हें अलौली अंचल गार्ड गृहरक्षक जवानों के कमरे से तीन राइफलें और 90 कारतूस की चोरी होने की जानकारी मिली है। अलौली पुलिस द्वारा घटना की छानबीन और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई और संदिग्धों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में घटना का खुलासा और राइफल बरामदगी के लिए जांच की जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम ²ष्टया जवानों की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement