History-sheeter arrested for raping minor, was absconding for 5 months-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 31, 2023 8:47 am
Location
Advertisement

नाबालिग से रेप के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, 5 महीने से चल रहा था फरार

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 08:08 AM (IST)
नाबालिग से रेप के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, 5 महीने से चल रहा था फरार
बूंदी । महिला थाना पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र सिंह हाडा पुत्र नंद सिंह निवासी लोहार गली थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है आरोपी को पीड़िता चाचा कहकर बुलाती थी। आरोपी थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है।

बून्दी एसपी जय यादव ने बताया कि 23 नवंबर 2021 कि सुबह नाबालिक घर से स्कूल जा रही थी। रास्ते में बिबनवा रोड पर राजेंद्र हाडा जिसे वह चाचा बोलती थी मिला। उसने स्कूल छोड़ने की कह बच्ची को अपनी बाइक पर बैठा लिया ओर माटुंदा रोड की तरफ एक मकान में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर नाबालिक व उसके माता-पिता को मारने की धमकी देकर उसे स्कूल के पास छोड़ दिया
एसपी जय यादव ने बताया कि 26 नवंबर को पीड़िता ने अपने परिजनों के संग आकर महिला थाने में आरोपी हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र सिंह के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दी। जिस पर रेप, पोक्सो एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की हर संभव जगह तलाश की, किंतु आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गया।
लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों एवं महिलाओं व बालिकाओं से अपराध में लिप्त अभियुक्तों की तलाश के लिए एसपी जय यादव ने सख्त निर्देश दिए। 5 महीनों से फरार चल रहे आरोपी हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल रविंद्र सिंह के सुपर विजन एवं महिला थाना प्रभारी बुधराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई
महिला थाना पुलिस की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बूंदी, कोटा, बिजोलिया, उदयपुर व जयपुर जाकर दबिश दी। आसूचना व मुखबिर तंत्र की मदद व तकनीकी अनुसंधान के द्वारा आरोपी राजेंद्र हाड़ा को गणेश बाग के पीछे बूंदी से गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश किया

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement