हिमाचल प्रदेश : मंडी के कमांद में सड़क हादसे में पांच की मौत, सीएम सुक्खू ने जताया दुख

वहीं, इस हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आईआईटी मंडी के समीप कमांद में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के निधन एवं एक अन्य के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। मैं दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही, घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।''
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9 बजे एक जीप आईआईटी कमांद के लिए टेंट का सामान लेकर जा रही थी। जैसे ही जीप चालक कमांद पुल के पास पहुंचा तो वह अपना नियंत्रण खो बैठा और जीप पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई और पुल के नीचे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि जीप चालक दलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका जोनल हॉस्पिटल मंडी में उपचार चल रहा है।
जीप चालक दलजीत ने बताया कि बीती रात को वे अमृतसर से मंडी कमांद के लिए निकले थे। सुंदरनगर में रूककर उन्होंने रात बिताई और सुबह फिर कमांद के लिए रवाना हो गए। कमांद पुल के पास नीचे उतरते हुए जीप के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और ब्रेक न लगने के कारण जीप पुल से टकरा गई।
डीएसपी पधर देव राज ने सड़क हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, जबकि बाकी दो शवों की शिनाख्त की जा रही है। यह सभी लोग पंजाब के ही रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुखविंद्र सिंह पुत्र हरवंश सिंह, निवासी लुधियाना, उमेश कुमार पुत्र राजा राम, निवासी अमृतसर, पंजाब, सागर पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मंडी
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
