Himachal Pradesh: First session of 14th Vidhansabha begins, opposition uproar, Governors address tomorrow-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:28 pm
Location
Advertisement

हिमाचल प्रदेश : 14वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू, विपक्ष का हंगामा, कल होगा राज्यपाल का अभिभाषण

khaskhabar.com : बुधवार, 04 जनवरी 2023 4:45 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश : 14वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू, विपक्ष का हंगामा, कल होगा राज्यपाल का अभिभाषण
धर्मशाला। प्रदेश की 14वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो गई है। विपक्ष ने पहले ही दिन हंगामा करते हुए दफ्तर डिनोटिफाई करने का विरोध जताया। प्रोटेम स्पीकर चंद्रकुमार के बार-बार आग्रह करने पर विपक्ष शांत हुआ। इसके बाद सदन में विधायकों को शपथ दिलवाई गई।


तय कार्यक्रम के मुताबिक 6 जनवरी तक चलने वाले इस सत्र में कुल 3 सिटिंग होनी है। सत्र के दूसरे दिन यानी कल विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव होगा। स्पीकर चुनने की प्रक्रिया प्रोटेम स्पीकर की अगुवाई में पूरी की जाएगी। प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी शपथ दिलवाई गई। इसके बाद विधायकों ने बारी बारी से पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसी के साथ सभी चुने हुए प्रत्याशी विधिवत रूप से एमएलए बन गए हैं।


शीतकालीन सत्र के दौरान 11 विधायकों ने अंग्रेजी में शपथ ली है। इनमें निर्दलीय विधायक होशियर सिंह, कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया, आरएस बाली, आशीष बुटेल, भुवनेश्वर गौड़, विनोद सुल्तानपुरी, हर्षबर्धन चौहान, हरीश जनारथा, विक्रमादित्य, नंदलाल और जगत सिंह शामिल है। स्पीकर के चयन के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ऑर्लेकर का अभिभाषण होगा। इस पर विधायक चर्चा करेंगे। सत्र के तीसरे व अंतिम दिन अभिभाषण पर चर्चा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू जवाब देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement