Himachal Governor seeks report on spread of jaundice-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 8:30 pm
Location
Advertisement

हिमाचल के राज्यपाल ने पीलिया के प्रसार पर मांगी रिपोर्ट

khaskhabar.com : गुरुवार, 09 मार्च 2023 6:38 PM (IST)
हिमाचल के राज्यपाल ने पीलिया के प्रसार पर मांगी रिपोर्ट
शिमला, । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने गुरुवार को सोलन जिले के नौनी स्थित डॉ. यशवंत सिंघ परमार युनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फोरेस्ट्री में पीलिया के मामलों में वृद्धि का संज्ञान लेते हुए कुलपति राजेश्वर सिंह चंदेल को स्थिति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। राज्यपाल ने शिमला में कुलपति के साथ बैठक में विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए पीने के पानी और अन्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने उनसे पीलिया के फैलने की असली वजह की पूरी तरह से जांच करने और इसकी स्थिति के बारे में सूचित करने को कहा है।

राज्यपाल ने छात्रों से परिसर में शांति बनाए रखने की भी अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करेंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement