Advertisement
यूपी के अमरोहा में तेज रफ्तार का कहर, पुलिसकर्मी समेत 30 से ज्यादा लोग घायल
इस दौरान बस और ट्रक की जोरदार टक्कर से चारों तरफ चीख पुकार मच गई। इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 लोगों की हालत नाजुक है और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बस और ट्रक के चालक हादसे के बाद अपने वाहनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर लंबा जाम लग गया। यह हादसा अमरोहा के डिडौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुआ, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
अमरोहा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement