High speed wreaks havoc in Amroha, UP, more than 30 people including a policeman injured-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:02 am
Location
Advertisement

यूपी के अमरोहा में तेज रफ्तार का कहर, पुलिसकर्मी समेत 30 से ज्यादा लोग घायल

khaskhabar.com : रविवार, 16 जून 2024 6:27 PM (IST)
यूपी के अमरोहा में तेज रफ्तार का कहर, पुलिसकर्मी समेत 30 से ज्यादा लोग घायल
अमरोहा। निकटवर्ती डिडौली क्षेत्र में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से जा रही रोडवेज बस और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में 1 पुलिसकर्मी समेत 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक हादसे का मुख्य कारण रोडवेज बस चालक का रॉन्ग साइड से जाना बताया जा रहा है।

इस दौरान बस और ट्रक की जोरदार टक्कर से चारों तरफ चीख पुकार मच गई। इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 लोगों की हालत नाजुक है और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बस और ट्रक के चालक हादसे के बाद अपने वाहनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर लंबा जाम लग गया। यह हादसा अमरोहा के डिडौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुआ, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement