High alert in Pathankot after two suspected terrorists spotted near Air force station-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2023 12:15 am
Location
Advertisement

पठानकोट एयरबेस के पास संदिग्ध आतंकी, चल रहा है सर्च ऑपरेशन

khaskhabar.com : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 11:34 AM (IST)
पठानकोट एयरबेस के पास संदिग्ध आतंकी, चल रहा है सर्च ऑपरेशन
पठानकोट। पठानकोट एयरफोर्स स्‍टेशन हमेशा से पाकिस्‍तान जनित आतंकवादियों के निशाने पर रहा है। 2006 में भी यह हमले का दंश झेल चुका है। बुधवार देर रात को भी पठानकोट एयरबेस के पास तीन हथियारबंद संदिग्‍ध देखे गए। संदिग्धों के पास फोल्ड होने वाली राइफल व अन्य हथियार भी हैं। इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। तीनों संदिग्‍धों के फियादीन होने का संदेह है। तीनों संदिग्‍ध फियादीन आतंकी पठानकोट एयरबेस से लगते ढाकी में देख गए हैं। इनकी तलाश के लिए पुलिस अौर एसएसजी कमांडो ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर रखी जा रही है। सर्च अभियान में बख्तरबंद गाड़ियों का भी इस्‍तेमाल किया जा रहा है।

बता दें कि पठानकोट एयरबेस पर 2016 में पाकिस्‍तानी आतंकी घुस गए थे। कई दिनों की कार्रवाई के बाद उनको मार गिरा दिया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement