Advertisement
हेमंत और कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टर को केंद्र के इशारे पर उड़ने से रोका जा रहा : झामुमो
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सभी पार्टियों के लिए 'लेवल प्लेइंग फील्ड' की बात करता है, लेकिन झारखंड में इसके बिल्कुल उलट हो रहा है।
भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि सोमवार को कल्पना सोरेन का हेलीकॉप्टर रोका गया था और आज भी हमारे 2 हेलीकॉप्टर के बीच में एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर उतारा गया।
जेएमएम नेता ने कहा, ''सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन लगातार अनुरोध करते रहे कि उनके हेलीकॉप्टर को उड़ना है। लेकिन, उन्हें एक घंटे की देरी हो गई।''
झामुमो नेता ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का नाम लेकर कहा कि वे बराबर-बराबर खेलने यानी सभी दल के नेताओं के बराबर प्रचार-प्रसार की बात कहते रहते हैं, लेकिन क्या यही बराबरी का तरीका है? या तो आप बराबर मौका देने की बात न कहें या हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करवा दें ताकि वो बोल न सकें।
उन्होंने कहा कि ये सब कुछ केंद्र के इशारे पर हो रहा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। चुनाव आयोग अगर हस्तक्षेप नहीं कर सकता तो यही करे कि 13 नवंबर को मतदान रोक दे और उन्हें (बीजेपी) सर्टिफिकेट दे दे। मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि कृपया हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर न करें।
उन्होंने कहा कि आप सभी देख रहे हैं कि किस तरह से इस राज्य में धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है। ईडी बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर हमारे यहां छापेमारी कर रही है ताकि यह हेडलाइन बने। चुनाव के दिन हेडलाइन मैनेजमेंट के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
झामुमो महासचिव ने दावा किया कि तमाम बाधाओं के बावजूद हमलोग पहले चरण की 43 सीटों में से 38 सीटें जीतेंगे। पूरे कोल्हान और पलामू में उनका सफाया हो जाएगा।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement