Advertisement
अचानक स्टार्ट होकर खाक हुई एचडीपीएल की 25 लाख की मशीन

गोंडा।जिले के
इटियाथोक बलरामपुर
मार्ग पर
सीसी रोड
का निर्माण
कर रही
एचडीपीएल कम्पनी
की जेसीबी
सुबह कस्तूरबा
स्कूल इटियाथोक
के पास
अचानक जलकर
राख हो
गई। मौके
पर गार्ड
और गांव
वालों ने
जेसीबी को
आग से
बुझाने का
प्रयास किया
लेकिन तब
तक पूरी
जेसीबी जलकर
राख हो
गई। मार्ग
पर हो
रहे सीसी
रोड निर्माण
को लेकर
कम्पनी ने
सामान की
सुरक्षा के
लिए दिन
और रात
के लिए
निज़ी गार्ड
भी लगा
रखे थे।
रात्रि
में दो
गार्ड इस
मार्ग पर
लगे थे।
शनिवार की
भोर मे
गार्ड ने
देखा कि
जेसीबी मशीन
अपने आप
स्टार्ट हो
गई और
उसके बाद
जलने लगी
गार्ड राम
नरायन दूबे
और रवि
प्रकाश दूबे
ने इसकी
जानकारी सुपरवाइज़र
विपिन सिंह
को दी।
सुपरवाइज़र
सहित कम्पनी
के तमाम
कर्मचारी भी
वहां पहुच
कर फायर
को सूचना
दी और
सीसी रोड
निर्माण कर
रही कम्पनी
के कर्मचारियों
ने आग
की चपेट
में आई
जेसीबी को
बुझाने का
प्रयास किया,
लेकिन तब
तक आग
ने जेसीबी
को अपने
आगोश में
ले लिया।
पुरी जेसीबी
खड़ी खड़ी राख में
बदल गयी।
एचडीपीएल कम्पनी
के हरिपाल
ने बताया
कि इस
मार्ग पर
सीसी रोड
निर्माण चल
रहा था।
रात्रि में
कार्य खत्म
होने के
बाद जेसीबी
के ड्राइवर
ने वही
जेसीबी खडी
कर सोने
के लिए
कम्पनी के
प्लांट चला
आया था।
उन्होंने बताया
कि इस
हादसे से
कम्पनी को
करीब 25 लाख
का नुकसान
हुआ है।
इस हादसे
की जानकारी
कम्पनी के
आला अधिकारियों को
दी गई
है।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
