Hathras victim family will stay away from court hearing-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 1:05 pm
Location
Advertisement

कोर्ट की सुनवाई से दूर रहेगा हाथरस पीड़िता का परिवार

khaskhabar.com : बुधवार, 24 मार्च 2021 11:16 AM (IST)
कोर्ट की सुनवाई से दूर रहेगा हाथरस पीड़िता का परिवार
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता, जिसकी बाद में मौत हो गई थी, उसके परिजन बुधवार को जिला अदालत में मामले की सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं होंगे। पीड़िता के परिवार की वकील सीमा कुशवाहा के अनुसार, "पीड़िता के परिवार के सदस्यों और मैंने सुरक्षा की चिंता के चलते बुधवार को अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। मेरी ओर से अदालत में एक आवेदन पेश किया जाएगा और उसमें निर्णय के बारे में बताया जाएगा।" हर सुनवाई के लिए कुशवाहा दिल्ली से हाथरस जाती हैं।

बता दें कि 5 मार्च को कुछ लोगों ने कथित रूप से पीड़िता के परिवार और उनके वकील को कोर्ट रूम में धमकाया था, जिसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने हाथरस के जिला न्यायाधीश को घटना पर एक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था।

लखनऊ में 19 मार्च को मामले की अंतिम सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत में एक आवेदन पेश कर राज्य की किसी अन्य अदालत में हाथरस से मामले को स्थानांतरित करने की मांग की थी। सीमा ने कहा, "अब हाई कोर्ट तय करेगा कि अगली सुनवाई में क्या किया जाए।"

हाथरस जिले में 4 सितंबर को एक दलित युवती के साथ 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसके 29 सितंबर की सुबह उसकी मौत हो गई और उसके परिवार की सहमति के बिना ही स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। इस मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश भड़क गया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement