प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा विधानसभा उठाएगी अहम कदम

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को लेकर उचित वातावरण बनाने की जरूरत है। इसके लिए पंचायत स्तर, ब्लॉक समिति, जिला परिषद, विधायक और सांसद तक सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। विस अध्यक्ष कल्याण ने कहा कि सरकार भी समय समय पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लाती हैं।
जनप्रतिनिधि लोगों को रासायनिक खेती और प्राकृतिक खेती के अंतर को ठीक तरीके से समझा सकते हैं। इसके लिए चुने हुए प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों से गोष्ठी करके तथा छोटे-छोटे समूह बनाकर बड़ा योगदान देना चाहिए। निःसंदेह हमें इस कार्य को करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वे आने वाले समय में हरियाणा विधान सभा की तरफ से एक योजना बनाकर सभी सदस्यों के लिए प्राकृतिक खेती पर सेमिनार आयोजित करवाएंगे, ताकि उसमें यह विषय अच्छी तरह से उठाया जा सके। उस सेमिनार में विषय विशेषज्ञ भी अपने विचार रखेंगे। सरकार की तरफ से भी विषय आएंगे और जो किसान प्राकृतिक खेती में अच्छा काम कर रहे हैं, उनको भी सेमिनार में आमंत्रित किया जाएगा। इससे दूसरे किसानों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। - खासखबर नेटवर्क
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
