Advertisement
हरियाणा : बल्लभगढ़ में सरेआम गोली मारकर छात्रा की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, धरने पर बैठा पीड़िता का परिवार

बल्लभगढ़। हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर निकली छात्रा की को एक युवक ने जबरन कार में बैठाने की कोशिश की। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस बताया, निकिता तोमर नाम की लड़की थी जो पेपर देने आई थी। तौसीफ नाम का लड़का जो उसकी जान पहचान का था उससे बातें करने लगा और पता नहीं किसी बात पर गोली मार दी। मामला अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
धरने पर बैठे छात्रा के परिजन, सड़क जाम किया
छात्रा की हत्या से गुस्साए परिजन अब धरने पर बैठ गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छात्रा के परिजनों और रिश्तेदारों ने मंगलवार को सड़क जाम भी लगा दिया। उनका आरोप है कि आरोपी युवक छात्रा निकिता पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा था। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दोनों आरोपी तौसीफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। रेहान को पुलिस ने हरियाणा के नूह से गिरफ्तार किया है।
धरने पर बैठे छात्रा के परिजन, सड़क जाम किया
छात्रा की हत्या से गुस्साए परिजन अब धरने पर बैठ गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छात्रा के परिजनों और रिश्तेदारों ने मंगलवार को सड़क जाम भी लगा दिया। उनका आरोप है कि आरोपी युवक छात्रा निकिता पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा था। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दोनों आरोपी तौसीफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। रेहान को पुलिस ने हरियाणा के नूह से गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फरीदाबाद
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
