Advertisement
हरियाणा : साढौरा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनीं रेनू बाला ने जीत पर जताई खुशी
यमुनानगर की साढौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर जीत कर आईं रेनू बाला ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “सबसे पहले मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व बधाई देती हूं और उन्हें धन्यवाद करती हूं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे पार्टी का टिकट देकर क्षेत्र की जनता की सेवा करने का मौका दिया। साथ ही मैं अपने क्षेत्र की जनता का भी शुक्रिया करती हूं। इन लोगों की वजह से ही यह जीत संभव हो सकी है। मैं सभी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि जनता ने मुझे दोबारा सेवा करने का मौका दिया। यह जीत रेनू बाला की नहीं, बल्कि समस्त क्षेत्रवासियों की जीत है। इस बार मेरा फोकस पिछली बार जो काम नहीं हो पाया, उन पर रहेगा। चाहे बेरोजगारी का मुद्दा हो, विकास का मुद्दा हो, चाहे नशे का मुद्दा हो, हम इन मुद्दों पर काम करेंगे। मेरे लिए यह मुकाबला जरूर कड़ा रहा, लेकन कहते हैं कि जब दिल में जीत हो, तो जीत संभव हो जाती है। सबको विश्वास था कि कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी। आज हम विजयी हुए हैं।”
बता दें कि जम्मू कश्मीर की 90 सीटों में से 42 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस, 29 सीटों पर भाजपा, 6 सीटों पर कांग्रेस, 3 सीटों पर पीडीपी और तीन सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है। साथ ही राज्य में एक सीट पर अभी रिजल्ट नहीं आया है। इसके अलावा हरियाणा में भी 90 सीटों में से 80 के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 41 पर भारतीय जनता पार्टी और 34 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है। साथ ही राज्य में 5 सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा राज्य में अभी 10 सीटों पर मतगणना चल रही है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
यमुना नगर
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement