Advertisement
हरियाणा पुलिस ने 9 दिन में किए लेन ड्राइविंग और ओवर स्पीड के 3843 चालानः विज

चंडीगढ़। गृहमंत्री अनिल विज ने कहाकि राज्य में सुचारू यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में पिछले पखवाड़े 18 मई से 27 मई 2023 तक यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 3843 चालान किए हैं। इनमें 2867 लेन ड्राइविंग और 976 ओवर स्पीड के चालान शामिल है।
विज ने बताया कि लेन ड्राइविंग और ओवर स्पीड के अम्बाला में 794, कैथल में 70, सिरसा में 92, कुरूक्षेत्र में 87, मेवात में 205, रोहतक में 110, करनाल में 100, हिसार में 38, यमुनानगर में 142, पानीपत में 265, झज्जर में 126, नारनोल में 80, सोनीपत में 92, फरीदाबाद में 804, भिवानी में 136, पंचकूला में 145, चरखी दादरी में 84, गुरूग्राम में 96, रेवाड़ी में 127, जींद में 43, हांसी में 35, फतेहाबाद में 62 और पलवल में 110 चालान किए गए है।
विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते हैं बल्कि दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरा रहता है। इससे दूसरे लोगों के लिए भी मुश्किलें उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमो के उलंघन से सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ट्रैफिक जाम होने से अन्य दिक्कतें पैदा होती हैं। इसलिए सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए ताकि हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान यातायात नियमों का पालन करके दे सकें।
पिछले तीन विशेष अभियानों में किए जा चुके 16,118 चालानः
विज ने बताया कि प्रदेश में 5 जनवरी से 15 जनवरी, 2023 तक विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लेन ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग के कुल 5230 चालान और 20 फरवरी से 27 फरवरी, 2023 तक कुल 5021 चालान किए थे। इसी प्रकार, 7 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2023 तक कुल 5867 चालान किए गए।
विज ने बताया कि लेन ड्राइविंग और ओवर स्पीड के अम्बाला में 794, कैथल में 70, सिरसा में 92, कुरूक्षेत्र में 87, मेवात में 205, रोहतक में 110, करनाल में 100, हिसार में 38, यमुनानगर में 142, पानीपत में 265, झज्जर में 126, नारनोल में 80, सोनीपत में 92, फरीदाबाद में 804, भिवानी में 136, पंचकूला में 145, चरखी दादरी में 84, गुरूग्राम में 96, रेवाड़ी में 127, जींद में 43, हांसी में 35, फतेहाबाद में 62 और पलवल में 110 चालान किए गए है।
विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते हैं बल्कि दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरा रहता है। इससे दूसरे लोगों के लिए भी मुश्किलें उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमो के उलंघन से सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ट्रैफिक जाम होने से अन्य दिक्कतें पैदा होती हैं। इसलिए सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए ताकि हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान यातायात नियमों का पालन करके दे सकें।
पिछले तीन विशेष अभियानों में किए जा चुके 16,118 चालानः
विज ने बताया कि प्रदेश में 5 जनवरी से 15 जनवरी, 2023 तक विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लेन ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग के कुल 5230 चालान और 20 फरवरी से 27 फरवरी, 2023 तक कुल 5021 चालान किए थे। इसी प्रकार, 7 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2023 तक कुल 5867 चालान किए गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
