Haryana offers jobs to players who won gold in womens world boxing-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:51 pm
Location
Advertisement

महिला विश्व बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ियों को हरियाणा ने ऑफर की नौकरी

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 मार्च 2023 3:32 PM (IST)
महिला विश्व बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ियों को हरियाणा ने ऑफर की नौकरी
चंडीगढ़। हरियाणा की बेटियों ने खेलों में एक बार फिर परचम लहराते हुए हाल में नई दिल्ली में हुई आईबीए महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर पंच लगाया। दोनों मुक्केबाज सुश्री नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित अपने संत कबीर कुटीर आवास पर एक कार्यक्रम में इन दोनों खिलाडिय़ों को 40-40 लाख रुपए का चैक और हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत ग्रुप-बी की नौकरी का ऑफर लेटर की पेशकश भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हर हरियाणावासी के लिए गर्व की बात है कि विगत कई वर्षों से हरियाणा की बेटियों ने खेलों में न केवल हरियाणा का बल्कि भारत का नाम रोशन किया है। सरकार खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ खिलाडिय़ों का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियमों के तहत नौकरी प्रदान कर रही है। इस अवसर पर खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुण्डरु, खेल महानिदेशक पंकज नैन और खेल विभाग के अन्य वरिष्ठï अधिकारी तथा दोनों खिलाडिय़ों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement