युवाओं से खिलवाड़ कर रही हरियाणा सरकार, कभी भर्तियां रद्द तो कभी आवेदन प्रक्रिया फेल - दिग्विजय

दिग्विजय ने कहा कि सीईटी के आवेदन प्रक्रिया में भी सरकार विफल साबित हुई। उन्होंने कहा कि सरकारी पोर्टल की कमियों और फर्जी वेबसाइट से लाखों युवाओं के साथ धोखा हुआ। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने 5600 पुलिस पदों की भर्ती को रद्द करने के बाद अब ग्रुप-सी की 3053 भर्तियों को रद्द करके सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हजारों युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। वे शनिवार को अंबाला में जेजेपी के युवा जोड़ो अभियान के तहत युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
दिग्विजय ने युवाओं से आह्वान किया कि आज युवा वर्ग को संगठित होकर जेजेपी के साथ जुड़ना होगा ताकि हम सब मिलकर हरियाणा को बदलाव की दिशा में ले जा सके। दिग्विजय चौटाला ने प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था पर भी चिंता जाहिर की और कहा कि सुबह भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से बदमाशों को चेतावनी देती है और उसी दिन जींद में युवक की गोलियां मारकर हत्या व दो सगी बहनों को गोलियां मार दी जाती है।
दिग्विजय ने कहा कि सरकार की विफलता के कारण आज बदमाशों को न तो पुलिस का डर है और न ही उन्हें सरकार की चेतावनी का भय है। उन्होंने कहा कि खराब कानून व्यवस्था को लेकर जो हालात पहले उत्तर प्रदेश का होता था, वैसा खराब माहौल आज हरियाणा का हो गया है। उन्होंने कहा कि अफसरशाही पर सीएम नायब सैनी का कोई कंट्रोल नहीं है और बिना पावर वाले सीएम के कारण आज प्रदेश की सारी व्यवस्था बिगड़ी हुई है।
जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव में भाजपा से सांठगांठ करके जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया था इसलिए जनता कांग्रेस से भी खासा नाराज है। दिग्विजय चौटाला ने युवाओं से कहा कि हम सबको मिलकर गांव-गांव, शहर-शहर में जाकर जेजेपी को पूरी मजबूती देनी होगी।
उन्होंने कहा कि आज जेजेपी को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह है और सदस्यता अभियान के तहत बढ़-चढ़कर युवा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। विभिन्न कार्यक्रमों में दिग्विजय चौटाला की मौजूदगी में अनेक युवाओं ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
