Haryana: Congress candidate Brijendra Singh lost Uchana seat by 32 votes, called it a close matter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 6:55 am
Location
Advertisement

हरियाणा : उचाना सीट पर 32 वोटों से हारे कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह, बताया करीबी मामला

khaskhabar.com : मंगलवार, 08 अक्टूबर 2024 10:35 PM (IST)
हरियाणा : उचाना सीट पर 32 वोटों से हारे कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह, बताया करीबी मामला
उचाना। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। हरियाणा में भाजपा जीत चुकी है जबकि जम्मू-कश्मीर में वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया जा रहा था लेकिन, ऐसा नतीजों में संभव होता नहीं दिखा। उचाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह बहुत ही करीबी मुकाबले में बीजेपी के प्रत्याशी से हार गए। उन्हें 32 वोटों से हार मिली।


उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा “मेरा मुकाबला बहुत ही करीबी था। मुझे 32 वोट से इस मुकाबले में हार मिली। इस मुकाबले में मैं पिछड़ गया। मेरे इस चुनाव के कैंपेन में क्या कमी रह गई, हम उसका विश्लेषण करेंगे। अभी वोटों की गिनती हुई है। इसको लेकर अब विश्लेषण का समय है। मैं अपनी हार की समीक्षा और विश्लेषण करूंगा। मतगणना शुरू होने से पहले यह मामला आया था कि एक मशीन में मॉक पोल डिलीट नहीं किया था। उस पोलिंग पर जो 783 वोट पड़ी थी, उनको फिर से वीवीपैट पर्चिंयों से मिलाना पड़ा।”

बता दें कि जम्मू कश्मीर की 90 सीटों में से 42 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस, 29 सीटों पर भाजपा, 6 सीटों पर कांग्रेस, 3 सीटों पर पीडीपी और तीन सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है। साथ ही राज्य में एक सीट पर अभी रिजल्ट नहीं आया है। इसके अलावा हरियाणा में भी 90 सीटों में से 82 के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 42 पर भारतीय जनता पार्टी और 35 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है। साथ ही राज्य में 5 सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा राज्य में अभी 8 सीटों पर मतगणना चल रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement