हरियाणा: CM नायब सिंह सैनी आज पेश करेंगे बजट; महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कर सकते हैं बड़े ऐलान

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सैनी भाजपा के संकल्प पत्र से जुड़े कई वादों को बजट में पूरा कर सकते हैं। ये बजट करीब दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है। सीएम नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने वाली लाडो लक्ष्मी योजना का ऐलान कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, गरीब परिवारों को राहत देने के लिए 500 रुपये में सिलेंडर देने का भी ऐलान किया जा सकता है। इसके अलावा गरीब, किसान, युवाओं के लिए भी बजट में फोकस रहेगा। साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के और मजबूत करने के लिए खजाना खोलेंगे। सीएम बजट में किसानों के लिए कई घोषणाओं का ऐलान कर सकता हैं। उद्योगों के विस्तार के लिए भी कई घोषणाएं की जा सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न हितधारकों के साथ बजट पूर्व परामर्श के दौरान मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि बजट हरियाणा की प्रगति की नींव रखेगा और साथ ही 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के अनुरूप होगा।
बता दें कि हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा रविवार को करनाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सोमवार को पेश होने वाले हरियाणा बजट 2025 को लेकर अहम बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राज्य के वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया जाने वाला बजट किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
