Advertisement
हरियाणा के जींद में सीएम नायब सिंह सैनी ने शहीद कुलदीप मलिक को दी श्रद्धांजलि
सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक अगस्त को जम्मू में शहीद हो गए थे। सीएम ने कुलदीप मलिक को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की। सीएम सैनी ने कहा कि हमारे नौजवान मजबूती के साथ आतंकियों का सामना करते हैं, उन्हें रोकते हैं और देश की रक्षा करते हैं। कुलदीप मलिक देश के बहादुर जवान थे। उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी।
उन्होंने कहा कि कुलदीप मलिक ने जिस तरह से आतंकियों का सामना किया, मुझे उन पर गर्व है, वह एक बहादुर जवान थे, वह देश के काम आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुलदीप मलिक ने ग्रामीण परिवेश से निकलकर देश की सेवा की, इसके लिए मैं उन्हें नमन करता हूं। परमपिता परमात्मा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।
इस दौरान सीएम सैनी समेत अन्य भाजपा नेताओं ने भी कुलदीप मलिक को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने और परिवार के लोगों से मुलाकात करने के बाद वापस जाते वक्त सीएम ने एक बग्गी की सवारी की। इस दौरान उन्होंने बग्गी चला रही महिला से बातचीत की और कुछ दूर तक खुद बग्गी चलाई।
आपको बताते चलें, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में 19 अगस्त को आतंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। वह जल्द ही डीएसपी के पद पर पदोन्नत होने वाले थे। शहीद कुलदीप मलिक सीआरपीएफ 187 यूनिट में तैनात थे। अपने गांव में वह पहलवान के नाम से मशहूर थे। 34 साल पहले खेल कोटे से वह भर्ती हुए थे।
आतंकी हमले में वह घायल हो गए थे, लेकिन बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। शहीद कुलदीप मलिक का पार्थिव शरीर 21 अगस्त को उनके गांव निडानी पहुंचा था, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ था।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जींद
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement