Advertisement
हरियाणा विधानसभा चुनाव : हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने जारी किया संकल्प पत्र
सावित्री जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज हिसार में मीडिया के साथियों के साथ अपने हिसार के विकास को लेकर अपने संकल्प पत्र का विमोचन किया। हिसार को लेकर बाऊजी ओपी जिंदल ने जो सपना देखा था अगले 5 साल में हम उन्हें जरूर पूरा करेंगे। पहले हिसार में मूलभूत समस्याओं का समाधान निकालेंगे, फिर शहर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।"
सावित्री जिंदल ने कहा कि उनके बाऊजी ओपी जिंदल ने जो सपना देखा था, उसे अगले 5 साल में पूरा करने का वादा किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पहले हिसार की मूलभूत समस्याओं का समाधान निकालना होगा, उसके बाद ही शहर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य किया जाएगा।
संकल्प पत्र के विमोचन के दौरान उनके साथ अजंता फार्मा के एमडी एवं वाइस चेयरमैन मधुसूदन अग्रवाल, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व प्रधान महेंद्र आर्या, डार्सेल के चेयरमैन कृष्ण गोरखपुरिया शामिल रहे। सावित्री जिंदल ने संकल्प पत्र विमोचन कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
सावित्री जिंदल ने अपने संकल्प पत्र में स्थानीय विकास और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। उनका कहना है कि पहले वह मूलभूत समस्याओं का समाधान करेंगे और फिर हिसार को ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे।
बता दें कि सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया है। जिंदल हरियाणा सरकार में मंत्री और हिसार सीट से विधायक रह चुकी हैं। साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
हिसार सीट से भाजपा ने डॉ. कमल गुप्ता को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस से इस सीट से रामनिवास राड़ा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
हिसार
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement