Hardoi: MLA Madhavendra Pratap Singh distributed blankets, relief to the poor-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 4:54 am
Location
Advertisement

हरदोई : विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने किया कंबल वितरण, गरीबों को राहत

khaskhabar.com : बुधवार, 15 जनवरी 2025 1:55 PM (IST)
हरदोई : विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने किया कंबल वितरण, गरीबों को राहत
हरदोई। विधानसभा 154 सवाजपुर के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरण कार्यक्रम में भाग लेकर गरीबों और निराश्रितों की मदद की।


हरपालपुर : कस्बा हरपालपुर में पूर्व प्रधानाचार्य राम प्रताप पाण्डेय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाबा लक्ष्मण दास आश्रम, अमिरता में विधायक ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

ग्राम भरखनी : ग्राम वीरमपुर में प्रधान प्रतिनिधि कलक्टर कश्यप और राम रहीश कश्यप के संयोजन में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में विधायक ने सहभागिता की।

विधायक का संदेश : इस अवसर पर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "सर्दी के इस कठिन समय में जरूरतमंदों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे सेवा कार्यों से समाज में आपसी सहयोग और सद्भाव बढ़ता है।"
स्थानीय समर्थन:

कंबल वितरण कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने क्षेत्र के विकास और जरूरतमंदों की सहायता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

समाज पर प्रभाव : विधायक द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के सेवा कार्य से न केवल गरीबों को राहत मिली है, बल्कि समाज में मदद और मानवता की भावना को भी प्रोत्साहन मिला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement