Happy that useless leaders have joined BJP: Rahul Gandhi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 4:45 pm
Location
Advertisement

खुश हूं कि निकम्मे नेता भाजपा में चले गए : राहुल गांधी

khaskhabar.com : बुधवार, 18 जनवरी 2023 6:30 PM (IST)
खुश हूं कि निकम्मे नेता भाजपा में चले गए : राहुल गांधी
होशियारपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान पत्रकारों ने राहुल गांधी से कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के बारे में सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि निकम्मे लोग भाजपा में चले गए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि शुक्र है कि निकम्मे नेता भाजपा में चले गए हैं। हमारी पार्टी में युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सक्षम और वरिष्ठ नेताओं का मिश्रण है, जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कई नेताओं ने ईडी-सीबीआई और दूसरे कारणों के चलते पार्टी छोड़ी। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है।
गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सुनील जाखड़, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद समेत अन्य नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है। ये नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement