Advertisement
अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से, अटेचमेंट में पढ़ रहे विद्यार्थियों के कहां लगेंगे एग्जाम?
सभी संकाय के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेंगी। अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन दो पारियों में होगा। पहली पारी सुबह 9 बजे से 12:15 तथा दूसरी पारी 12:45 से 4 बजे तक रहेगी। परीक्षा का निर्धारित समय सवा तीन घंटे रखा गया है।
बिना मान्यता वाले स्कूलों के विद्यार्थी कहां देंगे परीक्षा:
जिला मुख्यालय पर बिना मान्यता के अटेचमेंट के आधार पर आधा दर्जन स्कूल संचालित हैं। जुलाई से इन बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षाएं तो संचालित कर ली। अब इनकी अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन कहां होता है? यह देखने का विषय होगा। जुलाई अगस्त माह में इन फर्जी स्कूलों का मामला काफी गर्माया भी था। जांच दल भी बैठे, लेकिन मामले पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई। अब शिक्षा विभाग अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के दौरान अटेचमेंट करने वाले मान्यता प्राप्त स्कूलों और फर्जी स्कूलों पर क्या कार्यवाही करता है गौर करने की बात होगी।
बोर्ड क्लासों में भेजे जाते हैं अर्धवार्षिक परीक्षाओं के सत्रांक :
बोर्ड क्लासेज में 20 प्रतिशत अंक सत्रांक के भेजे जाते हैं। जिसमें 10 प्रतिशत अंक 3 मासिक टेस्टों और अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कुल प्राप्तांकों के अनुपात में तो 5 प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट कार्य के व 5 प्रतिशत अंक विद्यार्थी की उपस्थिति और सद्व्यवहार के आधार पर दे होते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
दौसा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement