Gurugram: Goods train overturned due to vibration of Shatabdi Express, see photos-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 23, 2023 12:43 pm
Location
Advertisement

गुरुग्राम : शताब्दी एक्सप्रेस के वाइब्रेशन से पलटा मालगाड़ी का डिब्बा,देखे तस्वीरें

khaskhabar.com : सोमवार, 23 जनवरी 2023 2:54 PM (IST)
गुरुग्राम : शताब्दी एक्सप्रेस के वाइब्रेशन से पलटा मालगाड़ी का डिब्बा,देखे तस्वीरें
गुरुग्राम | गुजर रही शताब्दी एक्सप्रेस के वाइब्रेशन के कारण गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया और पलट गया। अधिकारियों के मुताबिक, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास मारुति के यार्ड से देर रात करीब 1.48 बजे वाहनों को लोड किया जा रहा था।

इस दौरान गार्ड ने ट्रेन के कोच या वैगन कार को लूप ट्रैक पर खड़ा कर दिया। ट्रेन को आगे बढ़ने से रोकने के लिए उसके पहिए के नीचे पत्थर भी रख दिए गए।

इसी बीच शताब्दी एक्सप्रेस बगल के ट्रैक से गुजरी और कंपन के कारण टायरों के नीचे के पत्थर खिसक गए और मालगाड़ी आगे बढ़ गई।

रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, ट्रेन का एक डिब्बा क्रासिंग पर खड़ी एक अन्य मालगाड़ी से टकराकर पलट गया।

सूचना मिलते ही अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पटरी पर रेल कोच को सीधा करने की कवायद शुरू कर दी।

वैगन कार के पीछे गार्ड कोच था, हालांकि कोच के अंदर कोई नहीं था। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। रेलवे द्वारा मामले की जांच की जा रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement