Advertisement
गुरुग्राम: न्यू कॉलोनी में टॉयलेट से व्यक्ति का शव बरामद, जांच जारी
पुलिस की शुरुआती जांच में मृतक की पहचान शैंकी के रूप में हुई है, जो पास के ही इलाके का रहने वाला था। घटनास्थल पर मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, और पास में एक रस्सी भी मिली है।
एसीपी गुरुग्राम, जितेंद्र सिंह ने बताया कि, "मृतक को शराब पीने की लत थी, और यह अपने परिवार से काफी समय से अलग रह रहा था। घटनास्थल पर मिले सुरागों के आधार पर मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।"
मृतक के परिवारजन, जो मौके पर पहुंचे, ने बताया कि शैंकी लंबे समय से अपने घर से दूर रह रहा था और शराब की लत में डूबा हुआ था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या है या किसी साजिश का परिणाम।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गुरूग्राम
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement