Advertisement
गुरुद्वारे में चोरी करने वाले गिरफ्तार : दानपात्र उठाकर नर्सरी में तोड़ने वाले तीन युवक पकड़े गए

सुखदेव सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गुरुद्वारा का ताला तोड़कर दानपात्र चोरी किया गया। गुलकदान में करीब ₹15,000 थे। गुरुद्वारा के आस-पास दो पैरों के निशान पाए गए, जो वन विभाग की पावली नर्सरी तक ले गए। वहां गुल्लक टूटा हुआ मिला और चोरी की पुष्टि हुई।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी : खाजूवाला पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें गुरचरण सिंह (29) - निवासी चक 1 केजेडी। राजेंद्र बावरी (28) - निवासी वार्ड चक 1 केजेडी। ओमप्रकाश बावरी (33) - निवासी वार्ड नंबर 07, चक 1 केजेडी शामिल हैं।
पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और ₹6,990 नकद बरामद किए। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें बीकानेर केंद्रीय कारागृह भेज दिया गया।
चोरी की सूचना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ लिया। इससे स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर संतोष देखा गया।
गुरुद्वारा कमेटी ने इस घटना की निंदा करते हुए समाज के सभी वर्गों से धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बीकानेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
