Groom missing after 2 days of marriage in UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 12:00 pm
Location
Advertisement

यूपी में शादी के 2 दिन बाद दूल्हा लापता

khaskhabar.com : सोमवार, 14 दिसम्बर 2020 12:43 PM (IST)
यूपी में शादी के 2 दिन बाद दूल्हा लापता
पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक शख्स शादी के महज दो दिन बाद अपने घर से लापता हो गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना बिलसंडा पुलिस सर्कल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की है।

स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) बिरजा राम ने कहा कि 8 दिसंबर को शाहजहांपुर जिले में शादी के बाद, दूल्हा 9 दिसंबर की सुबह परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ घर लौट आया, जबकि दुल्हन शाम को आई।

दूल्हा फिर दो दिन बाद लापता हो गया और दूल्हे के भाई द्वारा लिखित गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने दूल्हे के कॉल रिकॉर्ड को ट्रेस किया और पाया कि उसने घर छोड़ने से पहले एक स्थानीय डॉक्टर को फोन किया था।

पुलिस ने उस डॉक्टर से पूछताछ की जिसने कहा था कि वह आदमी सेक्शुअल डिसऑर्डर से पीड़ित था जिसके कारण वह बहुत परेशान था।

एसएचओ ने कहा कि आसपास के सभी पुलिस थानों को उस व्यक्ति के लापता होने के बारे में सतर्क कर दिया गया है और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

--आईएएनएस



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement