Advertisement
ग्रीन पीपल समिति की बैठक
बैठक में निर्णय लिया गया कि गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी ग्रीन पीपल सोसाइटी 11वें उदयपुर पक्षी पर्व में अपनी सहभागिता निभायेगी तथा वन विभाग को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। समिति की जयपुर यूनिट द्वारा भी वहां पक्षी पर्व बनाने का निर्णय लिया गया। जयपुर में भी उदयपुर की तरह इस बार पक्षी पर्व का आयोजन किया जाएगा। समिति के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को जोड़ने की आवश्यकता पर सहमति जताई ताकि समिति की विभिन्न गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। समिति द्वारा अभी तक प्राप्त योजनाओं के प्लान बनाकर फंडिंग एजेंसी को प्रस्तुत की जाने की कार्यवाही शीघ्र की जाने पर सहमति जताई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैडल टू जंगल का आयोजन जीपीएस, वन विभाग, उदयपुर साइकिलिंग क्लब एवं विश्व प्रकृति निधि के सहयोग से बांसवाड़ा जिले में दो दिवस के लिए सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात पक्षी वैज्ञानिक डॉक्टर असद आर रहमानी द्वारा लिखित पुस्तक लिविंग विद बर्ड्स की एक प्रति राहुल भटनागर को भेंट की गई। पुस्तक में राहुल भटनागर, विक्रम सिंह चौहान, मनोज कुलश्रेष्ठ, सतीश कुमार शर्मा आदि लोगों के पक्षी संरक्षण में योगदान को रेखांकित किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
उदयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement