Greater Noida: Major police action, one accused arrested with illegal firecrackers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 11:01 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

ग्रेटर नोएडा: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पटाखों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 5:32 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पटाखों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना कासना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों के जखीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पटाखों की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। थाना कासना पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली कि ग्राम डाढा सर्विस रोड के पास एक व्यक्ति कार में भारी मात्रा में पटाखे लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए प्रमोद कुमार (उम्र 50 वर्ष), निवासी ग्राम डाढा, थाना कासना को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से कार भी बरामद की गई, जिसे एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से संग्रहित पटाखे मिले। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 9(ख)(1) बी विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दीपावली से पहले अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लाखों के पटाखे पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार अवैध तरीके से इन पटाखों की बिक्री करने वालों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement