Greater Noida: 3 foreign nationals arrested with 30 kg 900 gm MDMA-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 7, 2024 12:24 am
Location
Advertisement

ग्रेटर नोएडा : 3 विदेशी नागरिक 30 किलो 900 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 31 मई 2023 3:39 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा : 3 विदेशी नागरिक 30 किलो 900 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक और ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है। इससे पहले भी 17 मई को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 300 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी थी। इस बार फिर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। इस बार पकड़ी गई ड्रग्स एमडीएमए/मैथ ड्रग्स है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 120 करोड रुपये, ड्रग्स बनाने के उपकरण व रॉ मटेरियल /केमिकल जिससे लगभग 30-40 करोड़ रुपए की सिंथेटिक ड्रग तैयार की जा सकती है। इन सबको मिलाकर कुल 150-160 करोड़ की एमडीएमए/मैथ ड्रग्स व दो कार व 9 मोबाइल, एक डोंगल व चार अदद पासपोर्ट के साथ 3 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।


ग्रेटर नोएडा पुलिस स्वाट टीम ने 17 मई को 9 विदेशी अभियुक्तों को पकड़ा था। जिनमें से एक को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान अभियुक्त चिड़ी इजियागवा की निशादेही पर ही ये दूसरी ड्रग्स फैक्ट्री जो की ग्रेटर नोएडा के पाश इलाके मित्रा एन्कलेव बी-7 में पकड़ी गयी है। जहां से करीब 30 किलो एमडीएमए/मैथ व ड्रग्स बनाने के उपकरण व रासायनिक पदार्थ व ड्रग्स की सप्लाई मे इस्तेमाल दो अदद कार बरामद हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्तगण अफ्रीकी मूल के निवासी हैं और दिल्ली एनसीआर रीजन में ड्रग्स सप्लाई सिंडीकेट चलाते हैं और यहीं इनका बेस है। हाल में ही ग्रेटर मे पकड़ी गयी ड्रग फैक्ट्री व मित्रा एन्केलव मकान नं0 बी-7 थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा में इन्होंने अपना एक फैक्ट्री सैटअप बनाया था। जहां से ड्रग्स मैन्यूफैक्च रिंग के बाद यह सिंडिकेट कपडों के निर्यात की आड़ मे कपड़ो के बन्डल के अन्दर छिपाकर ड्रग्स का निर्यात दिल्ली एनसीआर व नोर्थ ईस्ट राज्यों व मुम्बई व मुम्बई बन्दरगाह से कार्गो कम्पनी के माध्यम से विदेश में करते थे। पुलिस ने इस बार 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनमें सिमोन, केसिएना, ई सोलोमन को गिरफ्तार किया गया है। सभी नाइजीरिया के रहने वाले है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement