Advertisement
बूंदी के नैनवां में पोतियों की शादी में आए दादा की जिंदा जलने से मौत, एसी कंप्रेसर फटने से टेंट में लगी आग
पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह राठौड़ के मुताबिक नैनवां रोड स्थित पाइप फैक्ट्री के नजदीक शहनाई मैरिज गार्डन में बुधवार को टोंक के टोडारायसिंह निवासी 2 सगी बहनों की शादी थी, परिवार वाले मंगलवार देर रात ही यहां पहुंच गए थे। ठहरने के लिए मैरिज गार्डन कैंपस में टेंट के रूम बनाए गए थे। इसमें एसी भी लगाए थे। इनमें परिवार के लोग सोए हुए थे।
बुधवार सुबह अचानक एसी का कंप्रेसर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर पूरे कैंप में भगदड़ मच गई। लोग खुद को बचाने के लिए दौड़े। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कैंप में सो रहे टोडारायसिंह निवासी लाल मोहम्मद (75) पुत्र हबीब खान को आग ने घेर लिया। जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। लाल मोहम्मद के टेंट में कुल 4 लोग मौजूद थे। तीन अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
मृतक लाल मोहम्मद टोंक जिले टोडारायसिंह के रहने वाले थे, इनके 2 बेटे बूंदी के तालेड़ा में रहकर अपना काम करते हैं। इस कारण बूंदी आकर अपनी बेटियों फिजा और रेहनुमा की शादी करने आए थे। फिजा की बारात मध्य प्रदेश शिवपुरी और रैहनुमा की बारात सवाई माधोपुर से आनी थी।
आग बुझाने के सेफ्टी उपकरण नदारद
हादसे की सूचना पर एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में प्राथमिक तौर पर सामने आया कि मैरिज गार्डन में आग बुझाने के सेफ्टी उपकरण नहीं लगे हुए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बूंदी
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement