Grandfather who came to granddaughter wedding in Bundi Nainwan died after being burnt alive, tent caught fire due to bursting of AC compressor.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 11, 2024 10:49 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

बूंदी के नैनवां में पोतियों की शादी में आए दादा की जिंदा जलने से मौत, एसी कंप्रेसर फटने से टेंट में लगी आग

khaskhabar.com : बुधवार, 01 मई 2024 11:38 AM (IST)
बूंदी के नैनवां में पोतियों की शादी में आए दादा की जिंदा जलने से मौत, एसी कंप्रेसर फटने से टेंट में लगी आग
बूंदी। बूंदी के नैनवां रोड इलाके में पोतियों की शादी में शामिल होने आए दादा की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह 6 बजे की है। एसी का कंप्रेसर फटने से आग की लपटों ने उस टेंट को अपनी जद में ले लिया, जिसमें दुल्हन के दादा टोडारायसिंह निवासी लाल मोहम्मद (75) पुत्र हबीब खान सो रहे थे। कंप्रेसर फटने के धमाके से मैरिज गार्डन में भगदड़ मच गई। दादा को बचाने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।


पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह राठौड़ के मुताबिक नैनवां रोड स्थित पाइप फैक्ट्री के नजदीक शहनाई मैरिज गार्डन में बुधवार को टोंक के टोडारायसिंह निवासी 2 सगी बहनों की शादी थी, परिवार वाले मंगलवार देर रात ही यहां पहुंच गए थे। ठहरने के लिए मैरिज गार्डन कैंपस में टेंट के रूम बनाए गए थे। इसमें एसी भी लगाए थे। इनमें परिवार के लोग सोए हुए थे।

बुधवार सुबह अचानक एसी का कंप्रेसर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर पूरे कैंप में भगदड़ मच गई। लोग खुद को बचाने के लिए दौड़े। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कैंप में सो रहे टोडारायसिंह निवासी लाल मोहम्मद (75) पुत्र हबीब खान को आग ने घेर लिया। जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। लाल मोहम्मद के टेंट में कुल 4 लोग मौजूद थे। तीन अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

मृतक लाल मोहम्मद टोंक जिले टोडारायसिंह के रहने वाले थे, इनके 2 बेटे बूंदी के तालेड़ा में रहकर अपना काम करते हैं। इस कारण बूंदी आकर अपनी बेटियों फिजा और रेहनुमा की शादी करने आए थे। फिजा की बारात मध्य प्रदेश शिवपुरी और रैहनुमा की बारात सवाई माधोपुर से आनी थी।

आग बुझाने के सेफ्टी उपकरण नदारद
हादसे की सूचना पर एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में प्राथमिक तौर पर सामने आया कि मैरिज गार्डन में आग बुझाने के सेफ्टी उपकरण नहीं लगे हुए थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement