Grand leadership of Sadar MLA Rakesh Pratap Singh in the padayatra to visit Lord Shri Ram in Ayodhya-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 4:37 pm
Location
Advertisement

अयोध्या प्रभु श्रीराम के दर्शन की पदयात्रा में सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह का भव्य नेतृत्व

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 नवम्बर 2024 4:59 PM (IST)
अयोध्या प्रभु श्रीराम के दर्शन की पदयात्रा में सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह का भव्य नेतृत्व
अमेठी। अमेठी के सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज गौरीगंज से अयोध्या के लिए शुरू हुई पदयात्रा का द्वितीय दिवस बड़े धूमधाम और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रीराम के दर्शन और "स्पनंदन यात्रा" में शामिल हुए। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि उत्तर प्रदेश की पहली ऐसी पदयात्रा बन गई है, जिसमें विधायक के साथ-साथ किसान, मजदूर, और आम लोग भी पूरे उत्साह से जुड़े हैं।


राकेश प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कुछ लोग जो सनातन धर्म और रामायण का अपमान करने का प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए यह यात्रा एक सशक्त जवाब है। उन्होंने कहा, "जो लोग रामायण की प्रतियाँ जलाते हैं और राम के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, उन्हें यह यात्रा मुंहतोड़ जवाब देगी।"

सदर विधायक ने यह भी कहा, *"राम काज किन्हें बिन मोहि कहाँ विश्राम"* – यह उद्धरण उन्होंने सनातन धर्म की महिमा और राम के काज में निरंतर योगदान की आवश्यकता पर जोर देते हुए उद्धृत किया। उन्होंने आगे कहा, "जिस प्रकार जनता का स्नेह और आशीर्वाद हमें मिल रहा है, मुझे विश्वास है कि हम इस यात्रा के माध्यम से धर्म की रक्षा और समाज को एकजुट करने का काम करेंगे।"

राकेश प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि वह पहली बार उत्तर प्रदेश के ऐसे विधायक बने हैं, जिनके नेतृत्व में इस तरह की भव्य पदयात्रा का आयोजन हुआ है। इस यात्रा में शामिल लोग अपने आदर्शों और राम के प्रति श्रद्धा से प्रेरित होकर इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बने।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement