Government will go to Supreme Court in Jaipur serial blast case: Chief Minister-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 2:42 am
Location
Advertisement

जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट में जाएगी सरकार : मुख्यमंत्री

khaskhabar.com : शनिवार, 01 अप्रैल 2023 07:25 AM (IST)
जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट में जाएगी सरकार : मुख्यमंत्री
कमजोर पैरवी करने वाले अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेंद्र यादव को हटाया जाएगा
जयपुर। राज्य सरकार वर्ष 2008 के जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में बरी हुए आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वर्ष 2019 के जिला न्यायालय के फैसले को पलटते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने सभी आरोपियों को बरी किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसलिए हाईकोर्ट के फैसले के विरूद्ध राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय में शीघ्र ही विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल करेगी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में पैरवी के लिए नियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेन्द्र यादव की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया है।
बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव (गृह) आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, एडीजी (एसओजी-एटीएस) अशोक राठौड़, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, एडीजी इंटेलिजेंस एस. सेंगथिर, प्रमुख शासन सचिव विधि ज्ञान प्रकाश गुप्ता एवं सचिव गृह (विधि) रवि शर्मा मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement