Government will give 2000 square yards of land to Brahmin Mahasabha in Palwals Khambi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 1:15 pm
Location
Advertisement

पलवल के खाम्बी में ब्राह्मण महासभा को सरकार देगी 2000 वर्गगज जमीन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 5:24 PM (IST)
पलवल के खाम्बी में ब्राह्मण महासभा को सरकार देगी 2000 वर्गगज जमीन
पलवल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहाकि गांव खाम्बी में पीने के पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए सरकार सजग है। इसके लिए 200 करोड़ रुपए की रेनीवेल परियोजना में गांव खाम्बी को शामिल करते हुए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। गांव में कन्या महाविद्यालय बनाने की मांग पर सरकार विचार करेगी। क्षेत्र के तीन मुख्य सड़कों के निर्माण का कार्य जल्द शुरु किया जाएगा। उन्होंने ब्राह्मण महासभा को पलवल में खाली पड़ी सरकारी जमीन में से सर्कल रेट पर धर्मशाला के लिए 2 हजार गज जमीन नियमानुसार देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को पलवल के गांव खाम्बी स्थित राममंदिर पार्क में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप सरकार एक से बढ़कर एक कल्याणकारी नीतियां बना रही है। ताकि लोगों को उनका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। पिछले साढ़े आठ साल से जनसेवा की भावना के साथ सरकार हर वर्ग के चहुंमुखी विकास के विजन को लेकर आगे बढ़ रही है। यही कारण है कि जनता खुले मन से सरकार की जनहितैषी नीतियों की प्रशंसा कर रही है।
मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र को जनता के लिए जरूरी बताया। कहा कि गांव में जितने परिवारों के पीपीपी बने हैं। उतनी ही आबादी की गिनती की जाएगी। जिन लोगों ने अभी तक किसी कारणवश परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वो तुरंत बनवा लें। उन्होंने कहा कि पीपीपी ना बनवाने से खुद का नुकसान तो है ही, इसके अलावा सरकार आबादी के हिसाब से ही गांव के विकास के लिए अनुदान राशि स्वीकृत करती है।
हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए गांव की कई मांगें रखी। जिनमें अधिकांश मांगों को मुख्यमंत्री ने पूरा करने का आश्वासन दिया। नायर ने मुख्यमंत्री को बताया कि गांव खाम्बी के विकास पर 17 करोड़ 12 लाख रुपए की राशि से अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
वेरिफिकेशन के नाम पर पुलिस मांग रही रिश्वतः
जन संवाद के बीच मुख्यमंत्री ने एक युवक हेमंत की पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत लेने की बात बताने पर कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने मौके पर ही पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिश्वत लेने वाले की सूचना उन तक पहुंचाएं ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement