Government should give early compensation for crop loss due to hailstorm - Hooda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 5:34 pm
Location
Advertisement

ओलावृष्टि से फसली नुकसान का जल्द मुआवजा दे सरकार- हुड्डा

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 6:24 PM (IST)
ओलावृष्टि से फसली नुकसान का जल्द मुआवजा दे सरकार- हुड्डा
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि 2 दिन से हो रही बारिश की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बारिश के साथ कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई है। इसकी वजह से गेहूं, सरसों और खेत में खड़ी तमाम फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सरकार को तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर इस खराबे का मुआवजा देना चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि इससे पहले भी लगातार किसान मौसम की मार झेलते आ रहे हैं। लेकिन, कई सीजन से सरकार द्वारा उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा। जबकि फसल बीमा योजना के नाम पर कंपनियां हजारों करोड़ का मुनाफा कूट रही हैं। मौसम के साथ किसानों को सरकार अनदेखी की मार भी झेलनी पड़ रही है।
सरकारी ऐलान के बावजूद ना तो किसानों को अब तक सरसों के खराबे का मुआवजा मिला और ना ही जो सरसों मंडियों में पहुंच रही है उसकी एमएसपी मिल पा रही है। सरकारी खरीद नहीं होने की वजह से किसानों को अपनी फसल एमएसपी से 1000-1500 रुपए कम रेट पर बेचनी पड़ रही है। हुड्डा ने एमएसपी से कम रेट पर फसल बेचने वाले किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग भी उठाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement