Government schools in Punjab have improved as compared to earlier, enrollment has also increased: Harjot Bains-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 2:05 pm
Location
Advertisement

पंजाब के सरकारी स्कूलों में पहले की अपेक्षा सुधार हुआ, दाखि़ले भी बढ़ेः हरजोत बैंस

khaskhabar.com : गुरुवार, 06 अप्रैल 2023 07:25 AM (IST)
पंजाब के सरकारी स्कूलों में पहले की अपेक्षा सुधार हुआ, दाखि़ले भी बढ़ेः हरजोत बैंस
फिरोजपुर। नये शैक्षिक सैशन की शुरुआत से पहले राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में किताबें पहुँचा दीं गई हैं। ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने फ़िरोज़पुर के सरहदी इलाकों समेत अन्य कई सरकारी स्कूलों के दौरे के मौके पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय कभी भी समय पर विद्यार्थियों को किताबें नहीं मिली थीं। भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में बहुत ज्यादा सुधार किया जा रहा है। इसके कारण ही सरकारी स्कूलों के दाखि़ले में भी विस्तार हुआ है। इस साल चलाई गई दाखि़ला मुहिम के दौरान कई सरकारी अधिकारियों/अध्यापकों ने अपने बच्चों को भी सरकारी स्कूलों में दाखि़ल करवाया है।
उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखि़ल करवाएं क्योंकि अब सरकारी स्कूलों में काफ़ी बदलाव हो चुका है। पढ़ाई और बुनियादी ढांचे में पूरा सुधार लाया गया है। आने वाले समय में पंजाब में इस तरह के सरकारी स्कूल तैयार किए जाएंगे जहाँ पूरा स्टाफ होगा, अलग-अलग गतिविधियां/खेलों के कोच होंगे। प्रिंसिपल विदेशों से ट्रेनिंग लेकर आएंगे। बिजनस क्लासें लगाई जाएंगी। इसका मतलब है कि वे प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देने वाले सरकारी स्कूल होंगे। सरकार की तरफ से उच्च गुणवत्तावाली वाली शिक्षा मुहैया करवाने का वायदा किया गया था जिसकी पूर्ति के लिए वह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
इस दौरान शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस पहले किश्ती में सवार होकर सतलुज दरिया पर स्थित सरहदी गाँव कालूवाला के सरकारी स्कूल पहुँचे। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ देर पहले पता लगा था कि गाँव कालूवाला की दो छात्राएँ रोज़ाना किश्ती में सवार होकर स्कूल जाती हैं। इस गाँव के लोग भी शहर या अन्य गाँव को जाने के लिए किश्ती का सहारा लेते हैं। इसलिए वह ख़ुद यहाँ इस तथ्य को समझने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस दरिया पर पुल बनाने की माँग बिल्कुल जायज है। वे फ़िरोज़पुर के अधिकारियों से इस पुल सम्बन्धी एस्टीमेट तैयार करवा कर अपने साथ लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान के आगे यह बात रखेंगे। उनको पूरा भरोसा है कि उनकी यह माँग पूरी की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने सरहदी गाँव टेंडी वाला, गट्टी रहीमे के, गट्टी राजो के और झुगे हज़ारा सिंह वाला के सरकारी स्कूलों समेत सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल ( लड़कियाँ) फ़िरोज़पुर शहर, सरकारी स्कूल सतीए वाला, सरकारी प्राइमरी स्कूल मुद्दकी, सरकारी स्कूल लड़कियाँ मुद्दकी आदि का दौरा भी किया। दौरे के दौरान उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करके स्कूल संबंधी फीडबैक लिए और स्कूल के स्टाफ के साथ भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गट्टी रहीमे के के सरकारी स्कूल में इंटरलोक टाईलों लगवाने के लिए आये फंड का जल्दी प्रयोग करके टाईलें लगवाने के लिए बीडीपीओ को निर्देश दिए।
उन्होंने सरकारी स्कूल गट्टी राजो के में बढ़िया शिक्षा सहूलियतें उपलब्ध करवाने वाले अध्यापकों और स्कूल में करवाए गए कामों के लिए स्टाफ और समाज-सेवियों की तरफ से स्कूल में डाले योगदान के लिए प्रशंसा की। उनकी तरफ से गाँव टेंडीवाला के सरकारी स्कूल को नये कमरों के लिए 2 लाख और सरकारी स्कूल लड़कियाँ मुद्दकी को लगभग 50 लाख रुपए की ग्रांट का ऐलान किया गया। इसके अलावा जहाँ भी सरकारी स्कूलों में नये कमरे बनाने, इंटरलोक टाईलें लगाने, चारदीवारियां करवाने की ज़रूरत है, उसके लिए फंड मुहैया करवाने का भी भरोसा दिया।
दौरे के दौरान उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों के साथ मिड्ड डे मील का भी खाया। इस दौरान विधायक फ़िरोज़पुर शहरी स. रणबीर सिंह भुल्लर ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से फ़िरोज़पुर जिले के स्कूलों के किये गए दौरे के लिए धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement