Government procurement of paddy will start in Haryana from September 25: Dushyant Chautala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 5:46 am
Location
Advertisement

हरियाणा में 25 सितंबर से शुरू होगी धान की सरकारी खरीद : दुष्यंत चौटाला

khaskhabar.com : शनिवार, 23 सितम्बर 2023 11:42 PM (IST)
हरियाणा में 25 सितंबर से शुरू होगी धान की सरकारी खरीद : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार ने इस बार पूर्व की परंपरा से हटकर प्रदेश में खरीफ फसलों की खरीद इस बार जल्दी शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत धान की सरकारी खरीद एक अक्तूबर की बजाय 25 सितम्बर से ही शुरू हो जाएगी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों के लिए यह 25 सितम्बर का दिन दोहरी खुशी लेकर आया है क्योंकि एक तो उसी दिन किसानों के मसीहा चौधरी देवीलाल का जन्मदिन है। उसी दिन किसानों की इच्छा अनुसार वर्तमान सरकार ने धान की फसल की खरीद आरंभ करने का फैसला किया है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जिनके पास खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि विभाग ने खरीद से संबंधित तैयारियां करने के लिए खरीद एजेंसी से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कहा गया है कि किसी भी किसान को अपनी फसल की बिक्री के समय कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement