God name may be different but the principle is one: Arif Mohammad Khan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 8, 2025 6:08 am
Location
Advertisement

भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 दिसम्बर 2024 07:13 AM (IST)
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
हरदोई,। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को एक मंदिर स्थापना के मौके पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन वह एक ही है।


केरल के राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन तत्व सिर्फ एक है। कोई शिव को मानता है, कोई वैष्णव है तो वह विष्णु को मानता है। सब जगह नाम अलग-अलग है, लेकिन तत्व सिर्फ एक ही है। प्रार्थना हम किसी की करें वह सिर्फ एक के पास ही पहुंचता है। यह भारत की आध्यात्मिक चेतना की परिकल्पना है।

उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए जिससे लोग अपने अधिकारों और कर्तव्यों को जान सकें और उन पर अमल कर सकें।

आरिफ मोहम्मद खान आज हरदोई के शाहाबाद इलाके में मंदिर की स्थापना के मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा मेरी वजह से कई मर्तबा यह प्रोग्राम कैंसिल हुआ। बहुत दिनों से यह मंदिर का कार्यक्रम पेंडिंग था। अब यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है, यह खुशी की बात है। इस मंदिर में गांव के लोग दर्शन-पूजन करने आएंगे।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में विनोबा सेवा आश्रम में गीता जयंती समारोह के अवसर पर आरिफ मोहम्मद खान ने गीता के 18 अध्यायों के प्रतीक स्वरूप 18 व्यक्तियों को "विनोबा सेवाश्री सम्मान" से सम्मानित किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement