Advertisement
हिमाचल के दियोटसिद्ध मंदिर में फिर बकरा कांड; 60,000 में बेच डाले 35 बकरे, नीलामी पर उठा सवाल तो जांच शुरू रिकॉर्ड सील
इसीलिए सवालों के घेरे में आई इस नीलामी पर अब ट्रस्ट के अध्यक्ष और बड़सर के एसडीएम राजेंद्र गौतम ने जांच बैठा दी है। यही नहीं जिन लोगों को या बकरा बेचे गए हैं उनसे इन्हें वापस मंगवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है टेंपल के भीतर इससे संबंधित रिकार्ड भी सील किया जा रहा है सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग भी खंगाली जाएगी। उससे भी इस नीलामी प्रक्रिया के साक्ष्य जुटाए जा सकेंगे।
काबिले गौर यह है कि बरसों पहले भी इस मंदिर में बकरा कांड हुआ था। लेकिन अब इस बोली पर फिर से सवाल उठे हैं। अब सक्षम अधिकारी की गैर मौजूदगी में यदि नीलामी हो गई तो फिर गड़बड़ झाले की बू आना स्वाभाविक है इसीलिए इस नीलामी ने फिर सुर्खियां बटोरी हैं। सूत्रों के मताबिक इस सारे गड़बड़ झाले की सूचना डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह को भी दे दी गई है।
एसडीएम राजेंद्र गौतम ने बताया कि जांच बैठा दी गई है जैसे ही सूचना मिली रिकॉर्ड को सील करने के लिए कह दिया गया है और सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग कंगाल कर मामले की तरह से जांच की जाएगी जो बकरा बेचे गए हैं। उन्हें वापस बुलाया जा रहा है। उसके बाद नए सिरे से बोली होगी। लेकिन संदेह के घेरे में आई इस नीलामी में जो भी संलिप्त होगा, उसके खिलाफ जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement