Girl locked in classroom for 18 hours in UP Sambhal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 31, 2023 3:22 pm
Location
Advertisement

संभल में 18 घंटे तक क्लास में बंद रही लड़की

khaskhabar.com : गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 12:33 PM (IST)
संभल में 18 घंटे तक क्लास में बंद रही लड़की
संभल । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक स्कूल में सात साल की बच्ची 18 घंटे से अधिक समय तक क्लासरूम में बंद रही। घटना का पता तब चला जब बुधवार को स्कूल खुला।

प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पोप सिंह ने कहा कि गुन्नौर तहसील के धनारी पट्टी में प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 1 की छात्रा मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी क्लासरूम में बैठी रही।

बीईओ ने कहा, "आज सुबह जब स्कूल खुला तो वह मिली। लड़की ठीक है।"

बच्ची के मामा ने बताया कि मंगलवार को जब बच्ची स्कूल के बाद घर नहीं लौटी तो उसकी दादी स्कूल में उसे ढूंढने पहुंची, लेकिन वहां कोई बच्चा नहीं मिला।

परिजनों ने जंगल में उसकी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली।

बुधवार को जब स्कूल खुला तो पता चला कि बच्ची रात भर स्कूल के कमरे में बंद पड़ी थी।

बीईओ ने कहा कि स्कूल का समय समाप्त होने के बाद भी शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्यों ने कमरों का निरीक्षण नहीं किया था।

उन्होंने कहा, "यह लापरवाही का मामला है और पूरे स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement