Advertisement
गाजीपुर : 30 लाख रुपये की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी बीच स्वाट टीम के उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति गाजीपुर से दुर्खुशी गांव के पास नीले रंग के बैग में हेरोइन लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी इन्द्रजीत के पास से 145 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गाजीपुर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement