Ghaziabad: Woman badly bitten by dog, dog lovers beat up society members when they protested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 3:48 am
Location
Advertisement

गाजियाबाद : महिला को कुत्ते ने बुरी तरह काटा, सोसायटी वालों के विरोध पर डॉग लवर्स ने की मारपीट

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 जनवरी 2025 10:59 AM (IST)
गाजियाबाद : महिला को कुत्ते ने बुरी तरह काटा, सोसायटी वालों के विरोध पर डॉग लवर्स ने की मारपीट
गाजियाबाद । गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक सोसायटी के बाहर जमकर आधी रात को हंगामा हुआ। एक महिला को कुत्तों ने बुरी तरह काट लिया था। जिसके बाद इसका विरोध करने के लिए सोसायटी की तमाम महिलाएं और पुरुष सोसायटी में नीचे जमा हुए।


आरोप है कि उस वक्त वहां पर डॉग लवर्स भी पहुंच गए और उन्होंने महिलाओं के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया। लेकिन यह हंगामा बीती देर रात तक चलता रहा। सोसायटी वालों का आरोप है कि अक्सर यहां पर आवारा कुत्ते महिलाओं और बच्चों को बुरी तरह काटते हैं और इसकी वजह डॉग लवर्स हैं जो उन्हें खाना खिलाते हैं।



दरअसल, यह घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर गार्डन सोसायटी की है। जहां पर 20 जनवरी की शाम को एक महिला को आवारा कुत्तों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद सोसायटी में रहने वाली तमाम महिलाएं अपने परिवार के साथ इसका विरोध करने के लिए नीचे जमा हुईं। इसके बाद आरोप है कि कुछ डॉग लवर्स भी वहां पहुंच गए और उनके साथ मौजूद पुरुषों ने नशे की हालत में उनसे गाली-गलौच और बदसलूकी की और उनके साथ मौजूद महिलाओं ने सोसायटी की महिलाओं से हाथापाई की।



सोसाइटी निवासियों का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सोसायटी के निवासियों ने पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी सभी सोसायटी के निवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जो भी आरोपी हैं, उन्हें सजा मिलेगी।



सोसायटी निवासी महिलाओं का आरोप है कि डॉग लवर्स आवारा कुत्तों को खाना खिलाते हैं, जिसकी वजह से आवारा कुत्ते समिति के आसपास ही घूमते रहते हैं और आए दिन किसी न किसी महिला और बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर देते हैं। गौरतलब है कि आवारा कुत्तों के काटने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं गाजियाबाद की अलग-अलग सोसायटी में हो चुकी हैं। जिसके बाद कुत्तों को पालने को लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने नए कानून बनाए थे और घरों में पाले जाने वाले कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया था।



--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement