Ghaziabad: Accused arrested in case of spitting while making roti in tandoor-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2025 3:38 am
Location

गाजियाबाद : तंदूर में रोटी बनाते समय थूकने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com: बुधवार, 26 मार्च 2025 3:05 PM (IST)
गाजियाबाद : तंदूर में रोटी बनाते समय थूकने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद । गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति द्वारा तंदूर में रोटी बनाते समय उस पर थूकने की घटना प्रकाश में आई है। यह मामला तुलसी निकेतन चौकी क्षेत्र के गगन विहार इलाके का है।


पुलिस कंट्रोल रूम ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा, जहां जांच के दौरान पुष्टि हुई कि एक व्यक्ति रोटी बनाते समय अनुचित कृत्य कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गगन विहार निवासी मनीष के यहां 25-26 मार्च की रात माता का जागरण आयोजित किया गया था। इस धार्मिक आयोजन के दौरान भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसके लिए तंदूर में रोटी बनाने के लिए शावेज को बुलाया गया था। शावेज पेशे से तंदूर में रोटी बनाने का कार्य करता है। जब वह तंदूर में रोटी बना रहा था, तभी किसी व्यक्ति ने उसे रोटी पर थूकते हुए देख लिया और इसका वीडियो बना लिया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली, तत्काल थाना टीला मोड़ की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति शावेज ही है, जो तंदूर में रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शावेज को हिरासत में ले लिया। इस पूरे मामले में थाना टीला मोड़ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। इस घटना पर सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन, कमिश्नरेट गाजियाबाद, सलोनी अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा कि इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

दूसरी तरफ, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोग इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement