Get the road patchwork completed with quality before the festivals: District Collector-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:10 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

त्यौहारों से पहले सड़कों के पेचवर्क कार्य गुणवत्ता से पूरा कराएंः जिला कलेक्टर

khaskhabar.com: सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 7:44 PM (IST)
त्यौहारों से पहले सड़कों के पेचवर्क कार्य गुणवत्ता से पूरा कराएंः जिला कलेक्टर
भरतपुर। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि आगामी पांच दिवसीय त्यौहारों से पहले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सड़कों के पेचवर्क को गुणवत्ता से कराते हुए संबन्धित विभाग शहर के बाजारों, प्रमुख चौराहों में विशेष सजावट भी कराना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार आमजन द्वारा हर्षोल्लास से मनाया जाए इसके लिए शहरों में विशेष साफ-सफाई, रोशनी व्यवस्था सजावट की जाये। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिकाओं, सार्वजनिक निर्माण विभाग व बीडीए के अधिकारियों को त्यौहारों से पहले सड़कों के पेचवर्क कार्य को गुणवत्ता से पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़कों के अपने-अपने अधिकार क्षेत्र की जांच कर शीघ्र पेचवर्क कराया जाए जिससे नगर निगम, निजी व्यापारिक संगठनों, संस्थाओं द्वारा की जाने वाली सजावट पर प्रभाव नहीं पडे। उन्होंने खाद्य सुरक्षा मापदण्डों की जांच के लिए निरन्तर खाद्य निरीक्षकों को भी मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफार्मर, विद्युत सप्लाई व्यवस्था की जांच कर मांग के अनुसार विद्युत सप्लाई निरंतर बनाये रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि त्यौहार के समय अतिरिक्त टीम लगाकर लगातार विद्युत सप्लाई की बनाये रखने के लिए अभी से तैयारी पूरी करें। उन्होंने जलदाय विभाग को इस दौरान शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि पटाखा या अन्य कारणों से अग्नि जनित घटनाऐं नहीं हो इसके लिए लोगों को जागरूक करें तथा चिकित्सा संस्थानों में भी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुढृढ रखी जाये। जिला कलेक्टर ने कहाकि राज्य सरकार द्वारा सभी राजकीय शिक्षण संस्थाओं में भवनों की रंगाई पुताई के लिए निर्देश जारी किये जा चुके हैं इन्हें समय पर पूरा करायें। उन्होंने कहा कि त्यौहार, पर्व हमारी संस्कृति में खुशियां, उमंग एवं आपसी भाईचारे से मनाने की परम्परा रही है।
आगामी पांच दिवसीय त्यौहारों पर सभी बाजारों में व्यापारिक संगठनों, निजी संस्थाओं, नागरिक संगठनों को प्रेरित कर विशेष सजावट की जाये। उन्होंने जिला मुख्यालय के सभी राजकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, अस्पतालों एवं सस्थाओं में रोशनी की सजावट करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने विभागवार योजनाओं, राज्य सरकार के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को निर्देश दिये कि सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहे।
उन्होंने विभागवार सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित समस्याओं का निराकरण कर परिवादी को कार्यवाही से अवगत करवाकर संतुष्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने पालनहार योजना के पात्र सभी लाभार्थी बच्चों का सत्यापन करने, किसानों को फार्मपोंड, ड्रिप योजना का लाभ लेने प्रेरित करने, पशुपालकों को बीमा योजना के लाभ लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर जिला परिषद सीईओ मृदुलसिंह, निदेशक घना मानससिंह, सचिव बीडीए सुरेश नवल, एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा, सिटी राहुल सैनी, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, जिला आबकारी अधिकारी राजीव शर्मा, उपखंड अधिकारी भारती गुप्ता सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement