Advertisement
फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी कराएं पंजीयन : डॉ. गर्ग
भरतपुर। सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के फुलवारा गांव में आयोजित हो रहे दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर एवं प्रषासन गांवों के संग अभियान का शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने अवलोकन कर प्रगति की जानकारी ली और पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, आवासीय पट्टे, वैवाहिक पंजीयन प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व रिकॉर्ड शुद्धीकरण प्रमाण आदि वितरित किये।
शिविर में डॉ. गर्ग ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम जन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 10 फ्लैगषिप योजनाऐं शुरु की हैं। इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महंगाई राहत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवष्यक रूप से पंजीयन करायें। उन्होंने बताया कि फुलवारा ग्राम पंचायत के करीब 1100 परिवारों में से लगभग 950 परिवारों ने पंजीयन करा लिया है। जिनमें से कई परिवारों के तो 10 फ्लैगषिप योजनाओं में से 9 योजनाओं का पंजीयन हुआ है। जिनका लाभ आगामी दिनों से मिलना शुरु हो जायेगा।
डॉ. गर्ग ने क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुये बताया कि क्षेत्र की अधिकांष सडकों के नवीनीकरण का कार्य पूरा हो चुका है शेष सडकों का कार्य आगामी माह के अंत तक पूरा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि फुलवारा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, पशु चिकित्सा उपकेन्द्र, जीएसएस निर्माण के कार्य शीघ्र शुरु होंगे। जिनकी निविदायें आमंत्रित की जा चुकी हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगते हुये कहा कि केन्द्र ने लघु एवं सीमान्त कृषकों को खाद्य सुरक्षा में लाभ दिलाने के लिए अभी पोर्टल नहीं खोला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला एवं सभी वर्गों के लोगों को जन सुविधाऐं मुहैया कराने की रही है। इसी वजह से मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने पूर्वी राजस्थान को सर्वाधिक बजट आवंटित किया है।
इस अवसर पर सेवर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि सतीष सोगरवाल, राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, कांग्रेस के सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, विकास अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शहर नगेन्द्र कुमार सिंह के अलावा गांव के बदले सिंह, सुल्तान, श्यामवीर और आस पास के गांव की सरदारी मौजूद थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement